Suresh Raina is on the threshold of a historic Indian Premier League (IPL) record when his team Chennai Super Kings takes on Mumbai Indians at the Wankhede Stadium in Mumbai on Wednesday.Raina’s side have been the team to beat thus far as CSK have won three consecutive matches in the ongoing edition of the league. Chennai are placed at the top spot with 6 points while Mumbai are placed at the seventh spot with one wins and two losses.
सुरेश रैना आईपीएल के सबसे सफल क्रिकेटर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना को इस टूर्नामेंट में उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मिस्टर आईपीएल’ नाम भी मिला है। चेन्नई का ये धाकड़ खिलाड़ी बैटिंग के साथ-साथ अपनी फील्डिंग के लिए भी काफी मशहूर है। उनकी फील्डिंग के स्तर का अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में उन्हें दुनिया के शानदार फील्डर्स में गिना जाता है।बता दें कि सुरेश रैना 179 आईपीएल मैचों में 99 कैच लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में शीर्ष पर हैं।
#IPL2019 #SureshRaina #CSK #ChinnaThala